logo

अखिल भारतीय सनातन धर्म परिषद ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह


वाराणसी अखिल भारतीय सनातन धर्म परिषद संगठन द्वारा कमला नगर कालोनी में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा त्रिपाठी मौजूद रहीं. कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव श्री सुनील मिश्रा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुधा त्रिपाठी एवं रेखा पाठक जी ने किया. मौके पर संगठन के नामचीन लोग मौजूद रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सार्थक बताया. इनमें प्रख्यात समाजसेवी, चिकित्सक, आदि लोग कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने को शामिल हुए.

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ लोगों के द्वारा गणेश वंदना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में प्रस्तुत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने चार चांद लगा दिया. वहीं, संगठन की विशिष्ट महिलाओं एवं पुरुषों को सम्मानित किया गया. प्रिया मिश्रा, गीता पांडेय, रीचा शुक्ला,आरती, लक्ष्मी त्रिवेदी, नंदिता अग्रवाल, को संगठन के द्वारा सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर संगठन की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिमा त्रिपाठी ने संगठन के लिए किए गए कार्य एवं आनेवाले कार्य लक्ष्यों को बताया. कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों ने संगठन में होने वाले कार्यक्रम उद्देश्य को सराहा और आशीर्वाद भी दिया. इस तरह से इन्होने होली मिलन कार्यक्रम भी धमाल रूप से मनाया. इसमें लोगों ने अपने नृत्य, गायन एवं कविता से रंग जमाया.
अखिल भारतीय सनातन धर्म परिषद वाराणसी के संयोजक उपेन्द्र मिश्रा ( पिंटू गुरु) ने बताया की होली मिलन समारोह बहुत ही अच्छा और सुंदर रहा। कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्तियों ने जो बढ़-चढ़कर के भाग लिया वह काबिले तारीफ है और हम लोगों को मिलकर के अपने सनातन संस्कृति को एक मजबूती के साथ आगे बढ़ाना है। जिसके लिए हम लोगों को तन मन और धन तीनों के साथ हमेशा खड़ा रहना पड़ेगा। तब जाकर हम लोग किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण कर पाएंगे।कल के कार्यक्रम में उपस्थित सभी बंधुओं और मातृ शक्तियों का आभार व्यक्त करता हूं। जोकि इतने व्यस्त समय के बावजूद आप लोगों का जो संख्या थी। वह बहुत ही अच्छी रही और आशा है। कि आगे भी हमारी संख्या इससे ज्यादा रहेगी। इस मौके पर संजय सिंह, अजित सिंह, अनूप मिश्रा, भोनू पांडेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

0
0 views